_सोमवार संध्या 5:00 बजे से चुनाव प्रचार समाप्त_
अगले 24 से 48 घंटे तक एसएसटी, एफएसटी रहेगी अधिक सक्रिय – उपायुक्त
28 क्विक रिस्पांस टीम के साथ
रखी जाएगी त्रिस्तरीय निगरानी – एसएसपी
_बाहरी वोटरों व स्टार कैंपेनर को जिले में रहने की इजाजत नहीं_
_19 नवंबर को तीन डिस्पैच सेंटर से रवाना होगी पोलिंग पार्टी_
11186 कर्मी सुगमतापूर्वक संपन्न कराएंगे मतदान
DHANBAD:(सोमवार संध्या 5 बजे के बाद विधानसभा चुनाव) के लिए प्रचार पर पूरी तरह के रोक है। अगले 24 से 48 घंटे तक एफएसटी, एसएसटी तथा सभी चेक पोस्ट को विशेष जांच के निर्देश दिए हैं। सोमवार संध्या 5 बजे के बाद जिले में बाहरी वोटरों को रहने की इजाजत नहीं है। स्टार कैंपेनर भी नहीं रहेंगे। पुलिस तथा अन्य एजेंसियों को होटल, लॉज, धर्मशाला सहित ठहरने के अन्य स्थानों पर कड़ाई से चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं।
उपरोक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया से कहीं।
उपायुक्त ने कहा कि अब तक जिले में मॉडल कोड आफ कंडक्ट उल्लंघन के पांच मामले दर्ज किए गए हैं। सभी मामलों की जांच जारी है।
उपायुक्त ने कहा कि अब तक की कार्रवाई में 13 करोड़ 60 लख रुपए से अधिक का सीजर हुआ है। इसमें विभिन्न चेक पोस्ट से 3 करोड़ से अधिक की नगद राशि, 27.55 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब, 14 लाख से अधिक के मादक पदार्थ, 16 लाख रुपए से अधिक का जावा महुआ, 17 लाख रुपए से अधिक की चांदी सहित अन्य कीमती धातु बरामद हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने चुनाव पूर्व किसी भी दल, प्रत्याशी या उनके एजेंट द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन नहीं दिया जा सके, उसकी पूरी तैयारी की है। कहीं से भी ऐसी सूचना प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं 20 नवंबर को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी 6 विधानसभा के 2372 मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके जरिए सभी मतदान केंद्रों पर आयोग तथा प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी।
उपायुक्त ने मीडिया को बताया कि 19 नवंबर को सुबह 5:00 बजे से कृषि बाजार समिति से सिंदरी, टुंडी व बाघमारा, धनबाद पॉलिटेक्निक से धनबाद व झरिया तथा निरसा पॉलिटेक्निक से निरसा विधानसभा के लिए ईवीएम व चुनाव सामग्री लेकर मतदान कर्मी रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव को निर्बाध एवं सुगमता पूर्वक संपन्न करने के लिए 2619 पी 1, 2922 पी 2, 2634 पी 3, 260 सेक्टर पदाधिकारी, 113 माइक्रो आब्जर्वर सहित 11186 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद 23 नवंबर को कृषि बाजार में वोटों की गिनती की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी जारी है।
पत्रकार वार्ता में मौजूद वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने मीडिया को बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कार्य योजना तैयार की है।
उन्होंने बताया कि इस बार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 102 कंपनी जिला में उपलब्ध है। इसके अलावा 28 क्विक रिस्पांस टीम के साथ त्रिस्तरीय निगरानी रखी जाएगी। साथ ही एक सब जोनल, 19 जोनल तथा 8 सुपर जोनल टीम सभी विधानसभा के मतदान केंद्रों में भ्रमणशील रहेगी। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर 5 मिनट के अंदर 40 से 50 पुलिस के जवान उक्त स्थान पर पहुंच जाएंगे।
एसएसपी ने बताया कि जिले के 776 मतदान केंद्रों को क्रिटिक्स, 51 नक्सल प्रभावित व 37 वल्नरेबल बूथ के रूप में चिह्नित किए गए हैं। ऐसे मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वहीं वल्नरेबल मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में बल ने फ्लैग मार्च कर लोगों का मनोबल बढ़ाया है।
उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने 4000 से अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधक कार्रवाई की है। जबकि 16 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा कई अवांछित तत्वों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया है और वे पुलिस के रडार पर हैं।
उन्होंने कहा मतदान को किसी भी तरह प्रभावित करने वालों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने का निश्चय किया है।
पत्रकार वार्ता समापन से पूर्व उपायुक्त तथा एसएसपी ने समस्त जिले वासियों से 20 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही उपायुक्त ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर, बुजुर्गों को घर से बूथ तक लाने और वापस घर पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा के अलावा बूथ में सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की है।
#Team PRD Dhanbad
—————-
विधानसभा चुनाव 2024
कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950
——————-