महिला बूथों में सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है मतदान
Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में सिंदरी विधानसभा में 5, निरसा में एक, धनबाद में 5, झरिया में 4 एवं बाघमारा विधानसभा में 3 महिला बूथ बनाए गए हैं। इसमें केवल महिला मतदान कर्मी उपस्थित है। महिला मतदान कर्मियों द्वारा सुचारू रूप से मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है।
सिंदरी विधानसभा में बूथ संख्या 58, 142, 241, 242 एवं 243, निरसा विधानसभा में बूथ संख्या 31, धनबाद विधानसभा में बूथ संख्या 114, 128, 296, 297 एवं 353, झरिया विधानसभा में बूथ संख्या 291, 293, 334 एवं 335 तथा बाघमारा विधानसभा में बूथ संख्या 245, 246 एवं 268 में महिला मतदान कर्मियों द्वारा सुचारू रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है।
डीएवी कोयला नगर स्थित महिला बूथ संख्या 297 में महिला मतदान कर्मी कुमारी नम्रता, इंदु कुमारी, सुष्मिता पॉल, सरस्वती कुमारी एवं ममता कुमारी तथा बूथ संख्या 296 में कुमारी रिंकु दत्ता, रजनी सुधा, अनीता कच्छप, मालोती सिन्हा बाबू एवं मिट्ठू माझी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा सहित सभी सुविधाएं प्रदान की गई है।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
You must log in to post a comment.