–इंस्पेक्टर बने अमित कुमार लकड़ा।
बरकट्ठा:- बरकट्ठा थाना व गोरहर थाना में नए थाना प्रभारियों ने शुक्रवार को योगदान दिया ।ज्ञात हो की बरकट्ठा व गोरहर थाना के थाना प्रभारी का स्थानांतरण हजारीबाग पुलिस केंद्र किया गया। वही बरकट्ठा थाना में विक्रम कुमार ने राजेन्द्र कुमार महतो से प्रभार ग्रहण किया और गोरहर थाना में राधा कुमारी ने अरुण कुमार से प्रभार ग्रहण किया। दूसरी ओर बरकट्ठा अंचल इंस्पेक्टर नलिन मरांडी से इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा ने प्रभार लिया। इसके पूर्व इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा सदर यातायात प्रभारी थे तथा एसआई राधा कुमारी सदर थाना में कार्यरत थी ।एसआई विक्रम कुमार साइबर सेल में कार्यरत थे ।सभी नवनियुक्त प्रभारियों ने कहा की थाना क्षेत्र में भयमुक्त शासन व्यवस्था कायम करना व चर्चित साइबर क्राइम पर अंकुश लगाना प्राथमिकता होगी।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया