ट्रेन से धनबाद आने वाले तथा धनबाद से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन पर स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप आज से शुरू किया गया है।
वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने बताया कि उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री संदीप सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन के एंक्वायरी काउंटर के पास आज से स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप शुरू किया गया है।
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा तथा अन्य त्योहारों के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन द्वारा धनबाद जिले में आते हैं अथवा जिले से बाहर जाते हैं। ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है या जिनका सेकंड डोज बाकी है, वैसे यात्रियों के वैक्सिनेशन के लिए यह कैंप लगाया गया है।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि जिस किसी के घर रिश्तेदार या आगंतुक बाहर से धनबाद आते हैं उन्हें रेलवे स्टेशन के स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीन का डोज लेने के लिए प्रेरित और जागरुक करे।

