धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में धनबाद जिला में अविलंब हवाईअड्डा,एयरपोर्ट का निर्माण एवं हवाई सेवा को लागू करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय,हाउसिंग कॉलोनी में एक आवश्यक बैठक रखी गई हैं।
बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद जिला सभी संसाधनों से पूर्ण,कोयलांचल के नाम से प्रचलित,सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला होने के बावजूद आजादी के 75 वर्ष के बाद भी धनबाद में एयरपोर्ट नहीं होना बहुत ही चिंतनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है,धनबाद में एयरपोर्ट नहीं बनने में उड्डयन विभाग एवं यहां के जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण जिला को एयरपोर्ट से वंचित होना पड़ा है।
आगे श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में धनबाद से हवाई उड़ान की उम्मीद जगी है, जिला प्रशासन उपायुक्त महोदय धन्यवाद के पात्र हैं,जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए बलियापुर में 642 एकड़ जमीन चिन्हित कर जिला में हवाई अड्डा बनने की संभावना को साकार करने का काम किया है, वर्तमान उपायुक्त महोदय के कार्यकाल में जिला वासियों को काफी उम्मीद जगी है और इन्होंने निश्चित रूप से जिला वासियों को जाम से निजात दिलाया एवं गया पुल के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को पारित करने में इनकी सराहनीय योगदान रही है इसके लिए उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य के लिए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आभार प्रकट करते हुए बधाई दिया गया।
आगे से सिंह ने कहा कि जिला में एयरपोर्ट बनने से बड़े-बड़े चिकित्सक के साथ-साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों का आगमन एवं रोजगार का सृजन होगा एवं धनबाद में आईटी पार्क बनने का सपना निश्चित रूप से साकार होगा ,वर्तमान मांग को लेकर धनबाद कांग्रेस प्रभारी सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा जी से भी आग्रह किया गया है कि इस मामले को लोकसभा में उठा कर अविलंब धनबाद में एयरपोर्ट का क्रियान्वयन करने की पहल की जाए।
आगे श्री सिंह ने उपायुक्त महोदय से मांग करते हुए कहा कि एयरपोर्ट से संबंधित जो भी आदेश प्राप्त हुआ है ,उसे उड्डयन विभाग को अभिलंब भेजा जाए ताकि धनबाद में एयरपोर्ट बनने का रास्ता प्रशस्त हो सके। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी एयरपोर्ट की मांग को तेज करते हुए केंद्र सरकार से मांग करती है कि धनबाद में अविलंब एयरपोर्ट की मांग को पूरा किया जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक जोरदार आंदोलन करेगी। मौके पर मुख्य रूप से बीके सिंह,योगेंद्र सिंह योगी,अनिल साव डॉ,संतोष राय,प्रभात सुरोलिया,मोइन अंसारी,प्रसाद निधि,पप्पू कुमार तिवारी,माली गोप,अशोक कुमार,आशीष सिन्हा,अरविंद सैनी,संध्या देवी,संजय कुमार सहित दर्जनों कांग्रेसजनों उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।