बरकट्ठा:-गोरहर पुलिस ने गुरुवार को डूमरडीहा जंगल से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया ।मवेशियों को चराने आये ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी थाना प्रभारी राधा कुमारी को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक अमित कु0 लकड़ा व राधा कुमारी ससस्त्र बल के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी ने आसपास के लोंगो से पूछताछ की परंतु किसी प्रकार की सूचना नहीं मिल पाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष बताया। मृतका सलवार सुट पहनी हुई है और इसका लंबाई 5 फीट के आसपास तथा रंग गोरा है । मौके पर उपस्थित लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के गर्दन में जूता का फीता से गर्दन दबाया गया है तथा कान से ब्लड आ रहा है ।डूमरडीहा के स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया कि एक युवती का लाश पड़ा हुआ है और तन से कपड़ा हटा हुआ था जिसे बाद में लोगों ने साॅल से ढक दिया । समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही थी । मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप प्रतिनिधि केदार साव, सुरेंद्र साव, महेश मंडल, सांसद प्रतिनिधि सुशील पाण्डेय ग्रामीण रीतलाल मुर्मू ,मनोज मुर्मू ,नरेश मुर्मू समेत कई लोग उपस्थित थे ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।