फोटो : सांसद प्रतिनिधि
भारत युवाओं का देश है, विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां युवाओं की संख्या सर्वाधिक है,परंतु अगर बेरोजगारी के आंकड़ों को देखा जाए तो देश में काफी युवा बेरोजगार है,उक्त बाते आज विश्व व्यस्क दिवस के अवसर पर सभी युवाओं को जागरूक करने के दृष्टिकोण से युवाओं के नाम संदेश में जिला युवा परिषद हजारीबाग के सचिव सह अखिल भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन नई दिल्ली के केंद्रीय सदस्य ,सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा, श्री साव ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है,जिस युवा के बलबूते हम अनेकों सपने बुनते है,वह सपने बेरोजगारी के समस्या में टूटते बिखरते जाते है,राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन 26 युवा खुद को काल के गाल में झोंक रहें है,और इसका कारण युवाओं की बेरोजगारी है,अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ,भारत सरकार और विभिन्न एजेंसियों के ताजा सर्वेक्षण और रपट इस ओर ध्यान दिलाता है कि देश में बेरोजगारी काफी है,इसलिए विश्व व्यस्क दिवस के अवसर पर युवाओं को बेरोजगारी दूर करने के लिए जागरूक होना पड़ेगा,बेरोजगारी दूर करने के लिए स्वयं व्यावसायिक औद्योगिक क्षेत्र में आगे आना होगा, विश्व व्यस्क दिवस तमाम वयस्कों को ललकार रही है कहा गया है कि जब जब युवा जागा है क्रांति आई है, मुकुंद साव ने कहा कि आप अब जिम्मेवार व्यक्ति हो गए है,सोचने समझने की शक्ति,आपके पास हो गई है, सूझ -बूझ आपके पास हो गया है,अपनी जिम्मेदारी को समझकर आगे आए और अपना भविष्य को सुरक्षित करे, आज झापा पंचायत के लगभग 40 युवा डिफेंस की नौकरी कर रहे है, करीब 30,युवा शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दे रहे है,करीब 50 युवा अन्य क्षेत्र बैंकिंग इत्यादि मे सेवा दे रहे है, इस प्रकार सैकड़ों युवा अन्य बड़े शहरों में नौकरी या व्यवसाय कर जीविकोपार्जन कर रहे है,इसी प्रकार आपको भी आगे आना चाहिए,विश्व व्यस्क दिवस के अवसर पर झापा पंचायत सहित प्रखंड/जिला के सभी युवकों को सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है,जय जवान जय किसान और जय विज्ञान,

