झरिया में नक्सली कुंदन पाहन का धमक, व्यवसायी के घर पोस्टर साट मांगा 10 लाख की लेवी




धनबाद
झरिया/जोरापोखर:- झरिया थाना क्षेत्र के भागा बाजार गाड़ीवान पट्टी के रहने वाले श्री राम ट्रेडर्स एवं फ्लावर मिल के महावीर राम एवं उनके दो पुत्र रवि राम, अमित राम के आवास पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर कुंदन पाहन के नाम पर 10 लाख की लेवी की मांग की गई है। इससे भागा बाजार के व्यपारियो में हड़कंप मच गया है।

घटना की सूचना अमित राम ने झरिया पुलिस को लिखित शिकायत कर दिया है।शिकायत में उन्होंने कहा है कि शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने गए तो देखा कि दरवाजे पर एक कागज चिपका है जिसपर धमकी भरा शब्द लिखते हुए कहा गया है कि आपलोग अनाज का व्यापार करते है इसके एवज में 10 लाख रुपये लेवी(रंगदारी)देना होगा। पोस्टर के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है।

अमित ने पुलिस को बताया कि हमलोग कारोबार के लिए बाहर निकलते है बच्चों का स्कूल आना जाना होता है कही अनहोनी घटना न घट जाय।घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर कागज को अपने साथ ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है की कहि किसी की शरारत तो नही है, सभी बिन्दुओ पर जांच की जा रही हैं।

Related posts