94वें वर्षीय अनन्त नारायण की पुस्तक ”मन की तरंगें” का लोकार्पण बुधवार को होटल सोनोटेल, धनबाद में “तरुण हिन्दू” के तत्वावधान में अत्यंत भावपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। सभाध्यक्ष के रूप में डाक्टर मनमोहन पाठक जी ने अपने सम्बोधन में अनन्त नारायण जी की आजीवन कर्मठता एवं उनकी साहित्यिक रचना, धार्मिकता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपना नमन निवेदित किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात कवयित्री डॉक्टर संगीता नाथ ने कहा कि चाचाजी ने नेपथ्य से अमृत रचनाओं को रचा। उन्होंने भावविभोर होकर अनन्त नारायण जी की आंसू कविता का पाठ भी किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा ने वहां उपस्थित रहना अपना सौभाग्य कहते हुए मन की तरंगें का विश्लेषण किया। डाइरेक्टर, बी आई सिन्द्री, डॉ डी के सिंह ने अपने अनेक अनुभव सांझा किये और पुस्तक की मौलिकता तथा कार्यक्रम की अभूतपूर्वता की प्रशंसा किया। संयोजक, “तरुण हिन्दू” डॉ नील माधव दास जी ने अनन्त नारायण लाल जी को “लाइफ टाइम प्रशस्ति पत्र ” भेंट किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पुस्तक की सम्पादक शुभारानी ने उत्तरीय और फल से मंचस्थ सभी अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित प्रोफेसर डॉ राव(प्रिंसीपल, ISL, अध्यक्ष संस्कार भारती), प्रोफेसर संजय सिंह(HOD, Hindi,P K Roy College), कवयित्री सुभद्रा गुप्ता, डॉ अशोक कुमार सिंह, एडवोकेट हरीश जोशी, इन्द्रजीत सिंह, एन पी अम्बस्टा, सुनील गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल ( बी जे पी , प्रांतीय समिति के सदस्य), उज्जवल बनर्जी एवं गणमान्य महानुभावों का स्वागत किया। मंचस्थ अतिथियों ने, परिवार ने,साहित्योदय आदि संस्थाओं ने अनन्त नारायण जी का अभिनन्दन किया और उनका आशीर्वाद लिया। मनोज अंजन जी ने कविता के माध्यम से अपनी भावाभिव्यक्ति रक्खी। अपनी बात में शुभा रानी ने अपने पापा अनन्त नारायण लाल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से अद्भुत परिचय कराया। समारोह का संचालन डॉ रागिनी भूषण ने किया। अन्त में शुभारानी ने अपने पति बालकृष्ण बरनवाल ,अपने भाइयों भाभियों और परिवार के बच्चों के साथ मिलकर समागत सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया