Dhanbad:सोना मांझी की जमीन हड़पना चाहता है प्रिंस, इसलिए नन्हें को मारा



धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र इक़बाल खान ने कहा है कि प्रिंस खान, सोना मांझी की जमीन हड़पना चाहता है. इसलिए पहले पप्पू पाचक को मारा. फिर नन्हे खान को मारा. इक़बाल खान ने लगातार से बातचीत में यह बात कही . लाला खान की हत्या के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इस मामले से हमलोगों का कोई लेना -देना नहीं है . लाला को किसने मारा, पुलिस चार्जशीट में आ चुका है .प्रिंस खान के वायरल वीडियो पर कहा कि वह खुद को सरकार बोलता है. एक सरकार केंद्र में है, दूसरा राज्य में . वह कौन-सी सरकार है ? इक़बाल ने कहा कि पुलिस- प्रसासन बड़े- बड़े गुंडों को नहीं छोड़ती, यह तो एक मामूली चोर है. कहा कि पहले हमलोगों के साथ ही काम करता था. अब सल्तनत बनाना चाहता इक़बाल खान ने कहा कि हमलोग गुंडई छोड़ चुके हैं . वह गुंडा बनना चाह रहा है, लेकिन कभी गुंडा नहीं बन पाएगा.गैंगस्टर फहीम के बेटे इक़बाल खान ने कहा : प्रिंस खान एक मामूली चोर

Related posts