आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल श्री कमल जॉन लकडा की अध्यक्षता में मंगलवार की संध्या परिसदन के सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा मतदाता सुची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक प्राप्त सभी प्रकार के आवेदनों एवं उसके निष्पादन की समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री, प्रक्रियाधीन आवेदन एवं फील्ड वेरिफिकेशन हेतु प्रेषित आवेदनों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान आयुक्त महोदय ने ईआरओ नेट एवं गरुड़ा ऐप द्वारा की जा रही इंट्री की प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 1 नवंबर से अब तक कुल 97,188 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की गई है। साथ ही अन्य 18587 आवेदनों की इंट्री प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन इंट्री के मामले में धनबाद जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र निरसा, सिंदरी एवं झरिया राज्य अंतर्गत टॉप 15 की सूची में शामिल है। जिले में जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं की दर लगभग 66% है। जो कि संतुलित है।
बैठक में आयुक्त महोदय द्वारा जिले में “आपकी अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लगने वाले पंचायत एवं वार्ड स्तरीय शिविरों से प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों के निष्पादन की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल श्री कमल जॉन लकड़ा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) डॉ कुमार ताराचंद, अपर समाहर्ता आपूर्ति, डीसीएलआर, निदेशक डीआरडीए, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।