भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड कार्यालय में स्थित सिंगल विंडो के बीटीएम बसंत रजक और एटीएम सोनम कुमारी को 1 जुलाई बृहस्पतिवार को विदाई दी गई।तो वही नए बीटीएम दीनदयाल प्रसाद और एटीएम शीला कुमारी को सम्मान पूर्वक पद ग्रहण करवाया गया। जहां पर नए बीटीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना जिन भी किसान भाई को मिल रहा है।उन्हें केसीसी करवाना हमारा प्रथम लक्ष्य होगा। इस बातों के साथ उपस्थित सभी कृषक मित्रों एवं जनप्रतिनिधियों को सुस्वागत कीए। मौके पर उपस्थित उप प्रमुख कोमल यादव कॉपी कलम देकर पुराने बीटीएम को विदाई किए और पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी उप मुखिया सुरेश प्रसाद राणा रामसेवक दांगी प्रसादी, ज्ञानी, निरंजन दास रंजीत यादव, कृष्णा गुप्ता मौके पर उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।