तोपचांची :- हरिहरपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड समीप सतकिरा चौक पर एक अज्ञात कार के चपेट में आने से चमारी तुरी (52) की मौत । मिली जानकारी के अनुसार कार तेज गति से आ रही थी और यह घटना लगभग रात 8 बजे के करीब हुई । मृतक व्यक्ति ढोल बजाने का काम करता है । वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।