चौपारण प्रखंड के सिंघरावां पंचायत भवन में जीटी रोड के रैयतों के मुआवजा के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सिंघरावां के रैयत सुरेश साव, मनोहर ठाकुर, किशोर दास, संजय कुमार, गोबर्धन साव, दशरथ साव, आदित्य साव, हरीश कुमार, संदीप कुमार साव सहित कई लोग उपस्थित हुए। सभी ने अपनी-अपनी समस्या को रखा। जिसमे 35 रैयतों के मामले का समाधान किया गया। जिससे मुआवजा लेना आसान हो गया। वही कई लोगो का मामला विवादित बताया गया। जिसको आपस मे समझौता कर लेने की बात कही गई। मौके पर पहुंचे टीम मे शामिल सुनील कुमार सिंह, अमीन बिरजू राणा, अमीन जिला भू-अर्जन राजू दास, साइड इंजीनियर कलीम अंसारी, बेस्ट पीएलवी सह प्रेस क्लब अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा, अमीन प्रमानंद महतो, अमीन जाकिर हुसैन, हल्का 6 के राजस्व कर्मचारी त्रिभुवन प्रसाद, अमीन रामचंद्र प्रसाद, अमीन मनोज कुमार सिंह सहित कई रैयत उपस्थित थे। चौपारण से राजकुमार राणा की रिपोर्ट
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज