दो भाइयों के आपसी विवाद में पिता ने खोया आपा पुत्र पर बसुला से किया वार



बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के चेचकपी पंचायत अंतर्गत ग्राम केवालु में गुरुवार को दो भाइयों के आपसी विवाद में आपा खोए पिता ने बड़े पुत्र पर धारदार बसुला से वार कर लहूलुहान कर दिया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की भुक्तभोगी रोहित साव,35 वर्ष, और उसके भाई राजू साव में आपसी विवाद के कारण झगड़ा बढ़ गया था जिसे देखकर पिता बुधन साव ने घर में रखे बसुला से बड़े पुत्र रोहित पर ताबड़तोड़ वार कर दिया ।जख्मी हालत में पड़ोसियों ने उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने हजारीबाग रेफर कर दिया ।

Related posts