बरोरा थाना को मिली बड़ी सफलता चोरी की गई बाईक के साथ रंगे हाथ पकड़ाया चोर


सिजुआ . बरोरा पुलिस ने थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक बाईक को चोर के साथ रंगेहाथ पकडने मे सफलता हासिल किया है .डीेएसपी निशा मुर्मु ने बताया कि 4 दिसम्बर को शंकर राय की बाईक चोरी हो गया था जिसमे . पुलिस अनुसंधान मे सीसीटीबी का जब अवलोकन किया गया तो पता चला कि  चोरी मे बजरंगी बिशवकर्मा की संलिप्ता है . जिसे हिरासत मे लेकर पुछताछ किया तो उसने चोरी की बात को स्वीकार कर लिया . लेकिन पुछताछ मे  बजरंगी ने चोरी मे अपने दो सहयोगी गोलु रवानी तथा फिरोज शेख के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को कबुल लिया .छापामारी मे बरोरा थानेदार नीरज कुमार , पुअनि उपेन्द्र कुमार , शरद कुमार , सअनि रामशीष प्रसाद आदि शामिल थे .

Related posts