चौपारण पश्चिमी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 9दिसंबर से 13दिसंबर तक काशी विश्वनाथ मंदिर में कोरिडोर उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में मंदिर की सफाई करते हुए । सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि कांशी विश्वनाथ मंदिर हिन्दू संस्कृति की एक धरोहर हैं । इस कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वंय करेंगे । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय,सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव,मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा,श्यामा नंदन सहाय,ज्ञानी साव,बृजनंदन प्रसाद सिंह,मुकेश राणा,मिथलेश दांगी,राजेश गुप्ता,रंजीत पांडे, लक्ष्मन साव,उत्तम गंझू,रामसेवक राणा,पुष्पा सिंह,संजय नायक,बिनोद साव सहित कई लोगो ने मंदिर की सफाई की,
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।