चतरा:बल बल में हो रहा है भव्य गेट द्वार का निर्माण



भुपेन्द्र पान्डेय

गिद्धौर(चतरा) प्रखण्ड में प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल बलबल में भव्य तोरण द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण और मंदिर प्रबंधन समिति के सहयोग से बलबल गर्म कुंड के पूर्वी हिस्से में मां भद्रकाली मंदिर इटखोरी के तर्ज पर गेट का निर्माण हो रहा है। गेट के निर्माण में कारीगर व मजदूर लगे हुए हैं। मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े सुरेश यादव ने बताया कि मकर संक्रांति मेले तक इस गेट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसे भव्य व आकर्षक लुक दिया जा रहा है। महाने नदी के तट पर महिला गर्म कुंड के समीप व मां बागेश्वरी मंदिर के पूरब की ओर इस गेट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्लास्टर सहित बिजली के अन्य काम किए जा रहे हैं। बलबल स्थित मां बागेश्वरी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में आसपास के लोग काफी सहयोग कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्य बारीकी से यहां निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे हैं। आपसी सहयोग से भव्य गेट का निर्माण हो रहा है।

Related posts