फोटो : मृतक प्रत्युष
चौपारण प्रखण्ड के ग्राम पंचायत करमा के ग्राम केदली में फॉरेस्ट द्वारा बनाई गई डैम में डूबने से युवक की मौत हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फॉरेस्ट द्वारा बनाई गई ग्राम केदली कला से आधा किलोमीटर दूर बारा दुमहानिया जंगल में बनी डैम के पन छलका पर बच्चें खेल रहें थें की पैर फिसलने के कारण प्रत्युष कुमार पिता प्रकाश यादव उम्र दस वर्ष की मौत हो गया । मृतक प्रत्युष का जुड़वा भाई प्रताप जब एक घंटा बाद घर में जानकारी दिया तो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तब तक बच्चें की मौत हो गया था
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया