फोटो : मृतक बिरजू साव
चौपारण प्रखण्ड के पाण्डेयबारा पंचायत के ग्राम नरैना में जीटी रोड किनारे कुआँ से एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया । मृतक का पहचान मयूरहॅंड के ग्राम फलांग निवासी बिरजू साव के रूप में पहचान किया गया ।चौपारण थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो से पूछने पर बताया कि बिरजू साव का मानसिक स्थित अच्छा नही था और अपने घर से कोई रिश्तेदार के यहां जा रहा था, कि इसी बीच कुआँ में गिरने से मौत हो गया । कुआँ ऐसा जगह बनी हैं कि कोई भी अनजान व्यक्ति का वहाँ कुआँ दिखाई नही पड़ता हैं नजदीक जाने से वह कुआँ दिखाई पड़ता हैं । दिखाई नही देने के कारण कुआँ में गिरने से मौत हो गया ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।