विधायक ने दीप प्रज्वलित कर आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया


बरकट्ठा :- प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बरकट्ठा उतरी पंचायत का “आपके अधिकार -आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अमित कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके तहत विभिन्न विभागों के स्टॉलयुक्त शिविर लगाए गए। कार्यक्रम में मनरेगा, मुख्यमंत्री पशुधन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, दीदी बाड़ी योजना, राशन कार्ड सम्बंधित, कंबल वितरण, वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आय, आवासीय, विकलांगता प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य जांच, कोरोना टीका, नेत्र जांच, के.सी.सी. म्यूटेशन, लगान रसीद निर्गत, भू-मापी के लंबित मामलों से संबंधित लाभुकों से प्राप्त आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन और विभिन्न योजनाओं का लाभ, समस्या व शिकायतों का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ कीर्ति बाला लकड़ा,सीओ श्रीकांत लाल मांझी,बीईईओ अशोक कुमार पाल,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जेवियर मिंज,एमओ कारुराम, प्रखंड पशुपालन अधिकारी धनंजय सिंह, मुखिया बसंत साव, पंचायत समिति निर्मला देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मो0 कुदूश अंसारी, जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य मीणा खातून,अनवर हुसैन, प्रकाश ठाकुर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts