पालमू:-चैनपुर प्रखंड के महुगावां पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरवर मिंज अंचलाधिकारी संजय कुमार बाखला जीप सदस्य सैलु प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनु तिवारी मुखिया संजय राम ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की सुरुवात किया वही शिविर में कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।बीडीओ गिरिवर मिंज ने कहा कि पहले लोग आवेदन देने प्रखंड कार्यालय जाते थे,अब प्रखंड प्रशासन खुद आपके गांव में आपकी समस्याएं दूर करने के लिए उपस्थित है। बीडीओ ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इसमें वृद्धा पेंशन, मनरेगा,पशुपालन,कृषि विभाग आदि शामिल है। बीडीओ ने कहा कि आपके आवेदन देने के एक सप्ताह के अंदर पेंशन देने की स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही बीडीओ ने अंचल विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसमें भूमि संबंधी त्रुटि,वज्रपात से पशु मृत्यु आदि शामिल हैं। रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार से 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण की व्यवस्था थी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, धोती-साड़ी सहित कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर प्रखण्ड प्रखंड समन्वयक पंचायत राज अमित कुमार चौबे पंचायत सेवक योगेंद्र राम दिलीप पासवान अमलेश चौरसिया जितेंद्र पाल रामलाल चौरसिया श्यामलाल चौरसिया सहित सभी पदाधिकारी एव कर्मी व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चैनपुर के महुगावां में लगाया गया शिविर
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना