कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्राप्त किये गए आवेदन _योग्य लाभुकों को मिली पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति, मिनटों में बने राशन कार्ड शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा
_कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित_
16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।
20 दिसंबर को जिले के 5 प्रखंडों के 6 पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद में वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित की गई। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा बाघमारा प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत मे जिला शिक्षा अधीक्षक, बलियापुर प्रखंड के प्रधानखंता पंचायत मे जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निरसा प्रखंड के रांगामाटी पंचायत मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं तोपचांची प्रखंड के पावापुर पंचायत मे निदेशक डीआरडीए की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।
*लाभुकों के अनुभव*
बाघमारा प्रखंड के दलूडीह पंचायत मे आज खुशी की लहर है। “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज पंचायत के बुधन टुडु, सबीला बीबी एवं बुधनी देवी सहित 40 परिवारों को आवास का लाभ दिया गया। नेपुरा देवी कहतीं हैं कि, उनके पास पक्का घर नहीं होने के कारण वह हर मौसम में अपने कच्चे झोपड़ियों में रहने को मजबूर थे। आज राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिविर मे उन्हे आवास का लाभ दिया गया। इससे उनका पूरा परिवार बहुत खुश है। इसी प्रकार बीना देवी एवं नसीमा बीबी ने बताया कि वह और उनके परिजन प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्हें हर दिन अपनी झोपड़ी के गिरने का डर बना रहता है। आज सरकार द्वारा उन्हे आवास का लाभ दिया गया जिससे उनके पूरे परिवार मे प्रसन्नता है। सभी ने इस हेतु राज्य सरकार का कोटि-कोटि धन्यवाद किया।
गोविंदपुर प्रखंड के तिलैया पंचायत की 70 वर्षीय विधवा श्रीमती सोनिया देवी ने शिविर में ऑनस्पॉट आवास का लाभ मिलने पर अत्यंत भावुकता के साथ बताया कि उनके पति के मृत्यु होने के पश्चात वह एक मिट्टी के झोपड़ीनुमा घर में रहती हैं। उनके जीविकोपार्जन का कोई साधन नहीं है। स्थिति अत्यंत दयनीय है। आज शिविर में आने पर उन्होंने आवास हेतु आवेदन दिया। जिसके उपरांत शिविर में ही उन्हें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत किया गया। इस हेतु सोनिया देवी ने राज्य सरकार का हृदय से आभार जताया।
सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग की गई। साथ ही पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 12697 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए।
जिसमें धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 39 से 611, चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या- 5 एवं 6 से 1080, बाघमारा प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत से 618 व दलुडीह से 1738, बलियापुर प्रखंड के प्रधानखंता पंचायत से 3562, गोविंदपुर प्रखंड के तिलैया पंचायत से 777, निरसा प्रखंड के रांगामाटी पंचायत से 2627 एवं तोपचांची प्रखंड के पावापुर पंचायत से 1684 आवेदन प्राप्त किए गए।
सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,