झारखण्ड:राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला उद्योग केंद्र की उपलब्धि

जिला उद्योग केंद्र ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विगत 2 वर्षों में 145 लाभुकों को बैंक द्वारा ऋण का भुगतान किया है। इस योजना में गत वर्ष 102 और इस वर्ष 43 लाभुकों को ऋण का भुगतान किया है।
हस्तशिल्प संसाधन सह विकास केंद्र द्वारा कुल 150 महिलाओं को सिलाई कटाई, काथा स्टिच, एप्लिक का प्रशिक्षण दिया है।इसके साथ ही विभाग ने एक्सपोर्टर्स कान्क्लेव का आयोजन किया।

Related posts