आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचकारी फाइनल मुकाबले के सूपर ओवर में जीता आरोग्यम 11 की टीम






हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से सिलवार ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर जाकर रूका। मुकाबला सूपर ओवर तक गया। सूपर ओवर में आखिरकार आरोग्यम 11 जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। दरअसल फाइनल मुकाबले का टॉस आरोग्यम 11 के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए एसकेडीजे को आमंत्रित किया। बल्लेबाजी में एसकेडीजे के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों महज़ 79 रन ही बना सके। कोरी के 18 गेंदों पर 29 रनों की पारी छोड़ एसकेडीजे का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। आरोगयम 11 की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मुकेश ने अपने 3 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए। 80 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरोग्यम 11 ने शानदार शुरुआत की और 3 ओवरों में 45 रन बना डाले। एक समय ऐसा लगने लगा कि मैच आसानी से आरोग्यम 11 की टीम जीत जाएगी लेकिन एसकेडीजे के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और इस रोमांचकारी मुकाबले के 12 वें ओवरों की एक गेंद शेष रहते 79 रनों पर ही आरोग्यम 11 के सभी 10 विकेट चटका कर मैच को ड्रॉ करा दिया। अंतिम निर्णय के लिए मैच सूपर ओवर में गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरोग्यम 11 की टीम ने मनिकांत और किशन के छक्के की मदद से 14 रन बनाए। 15 रनों का पीछा करने उतरी एसकेडीजे की टीम सूपर ओवर में महज़ 7 रन ही बना सकी और इस बेहद रोमांचकारी मुकाबले में आरोग्यम 11, विजेता बन खिताब अपने नाम कर लिया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक जेपी पटेल ने सभी खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की। कार्यक्रम में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक जेपी पटेल, आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, कुलपति डॉ पीके नायक, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ बिनोद कुमार, आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा, सदर विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी, सदर पूर्वी क्षेत्र के जिप सदस्य कौलेश्वर रजक, सिलवार कला मुखिया महेंद्र राम, पंसस ओमप्रकाश देव, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सचिव धर्मनाथ प्रसाद, जगन्नाथ स्पोर्ट्स कमिटी अध्यक्ष रवि किशोर देव, राजेश गोप, रणधीर सहित अन्य अतिथियों के हाथों विजेता को 21 हजार का चेक और शिल्ड जबकि उप-विजेता को 11 हजार का चेक और शिल्ड प्रदान किया गया। पांच विकेट लेने वाले आरोग्यम 11 की टीम के मुकेश को मैच जबकि अल्फा कॉरनर के बल्लेबाज सिकंदर को मैन ऑफ द सिरीज़ दिया गया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन ज़रूरी हैं। आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन विश्वविद्यालय की ओर से कराए जाएंगे। फाइनल मैच की अंपायरिंग सौरभ सरकार व रवि ने की। कमेंट्री की जिम्मेदारी शिवजी व शमीम अहमद ने संभाली। बतौर स्कोरर रविकांत कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई। कैमरे के पीछे की जिम्मेदारी डॉ ललित कुमार व नरेश गौतम ने संभाली। मैच को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कमिटी के चेयरपर्सन डॉ रूद्र नारायण, अजय रवि, रविकांत कुमार, डॉ ललित, संजय कुमार दांगी, सौरभ सरकार, शमीम अहमद, शिव जी, नरेश गौतम, अमित कुमार, राज शर्मा, गुलाब कुमार, रोहित कुमार, अभिनव कुमार, सिलावार के स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, जगन्नाथ स्पोर्ट्स कमिटी व स्थानीय लोगों का अहम योगदान रहा।

Related posts