कतरास भगत सिंह चौक से जामताड़ा के दो साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी युवकों के पास से नीले रंग का बैग में 5,49000 रुपए कई एटीएम कार्ड सहित अन्य सामग्री को बरामद किया है उक्त जानकारी बुधवार को बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने पत्रकार वार्ता आयोजित दी।
डीएसपी ने कहा कि संदेह के आधार पर कतरास पुलिस ने भगत सिंह चौक से दो युवकों को पकड़ा पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवक का ताल्लुक साइबर अपराध से जुड़ा है। पकड़े गए अपराधियों ने फोन काल सहित अन्य माध्यमों से कई लोगों को चुना लगाया है।
दोनों ने अपना जूल्म कबूल किया है। पुलिसिया कार्रवाई में कतरास सर्किल इंस्पेक्टर भीखारी राम कतरास थाना के पुआनि चंदन कुमार भैया मुकेश कुमार सिंह सामिल थे।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन