धनबाद से बंगाल के बशीरहाट, कृष्णानगर, मुर्शिदाबाद के ईंटभट्ठों में कोयला भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बंगाल के मुर्शिदाबाद, कृष्णानगर, बशीरहाट समेत अन्य इलाकों के विभिन्न उद्योगों में कोयले की भारी खपत होती है. जिसकी मांग झारखंड के अवैध कोयले के जरिये पूरी की जाती है. पिछले चार दिनों में धनबाद से बंगाल जा रहे 30 से अधिक अवैध कोयला लदा ट्रक को बंगाल पुलिस ने जब्त किया है.
गोविंदपुर, बरवाअड्डा, मुगमा, निरसा इलाके से हो रहा कोयला की तस्कर
धनबाद के गोविंदपुर, बरवाअड्डा, मुगमा, निरसा इलाके अवैध कोयला की तस्करी हो रही. पिछले दिनों बंगाल पुलिस ने जितने भी अवैध कोयला लदा ट्रक को जब्त किया था. वो सभी ट्रक में धनबाद के गोविंदपुर, बरवाअड्डा, मुगमा, निरसा इलाके से चोरी का कोयला लोड किया गया था.
फर्जी कागजात से होता था कारोबार
बंगाल में अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगने के बाद झारखंड में स्थित वैध कोयला डेपो से अवैध कागजात के आधार पर कोयला भेजने का कारोबार धड़ल्ले से शुरू हुआ है. डेपो से फैक्टरी का चालान, वन विभाग का एक कागज, जीएसटी और वे-बिल मिल जाता है. इसके आधार पर अवैध कोयला वैध होकर निकल जाता है.बंगाल पुलिस ने किया था 30 से अधिक अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त*
बीते 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल के आसनसोल कमिश्नरेट पुलिस ने कोयला के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की थी. धनबाद जिला के विभिन्न इलाकों से बंगाल के विभिन्न इलाकों में भेजी जा रही अवैध कोयला की बड़ी खेप पकड़ी थी. बंगाल झारखंड सीमा एनएच-19 पर डुबूडी नाका के पास जांच के दौरान मंगलवार रात से बुधवार तक कुल 21 कोयला लदे ट्रकों को पकड़ा था. इसके दो दिन बाद बीते 20 जनवरी की रात बंगाल पुलिस ने सलानपुर थाना क्षेत्र में 12 अवैध कोयला लदे ट्रकों को पकड़ा था. गिरफ्तार चालक ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि उन्होंने निरसा व गोविंदपुर क्षेत्र के भट्ठा से कोयला लोड किया है. फर्जी कागजात गोविंदपुर क्षेत्र के विभिन्न डिपो के नाम से बनाकर दिया जाता है.
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,