धनबाद : शहर के अति व्यस्ततम सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट हाट में शुक्रवार की सुबह लोगों ने एक मोबाइल चोर को पकड़कर खूंटे से बांध दिया। जिसे बाद में पुलिस ने मुक्त कराया और हिरासत में लेकर थाने ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इन दिनों स्टील गेट के सब्जी मंडी में मोबाइल चोरों का आतंक लगातार कहर ढाह रही थी। मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी। जिसके बाबत लोगों ने कई बार थाने से भी गुहार लगाया।
परंतु पुलिस ने कोई खास तवज्जो नहीं दी। शुक्रवार की सुबह जब स्टील गेट हाट में काफी भीड़ थी, तो एक युवक ग्राहक का मोबाइल टपाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया। जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और उसे वही पास के एक खूंटे से बांध कर पुलिस को सूचना दी। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को अपने साथ थाने ले गई।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।