धनबाद जिला के टुण्डी विधानसभा, प्रखण्ड टुण्डी के जाताखुटी पंचायत अवस्थित पंचायत सचिवालय परिसर में पंचायत के शिक्षित बेरोजगारों और स्थानीय प्रबुद्धजनों के बुलावे पर आज दिनांक 27.01.2022 को *श्री रमेश टुडू* जिलाध्यक्ष झा0मु0मो0 उपस्थित हुयें जहां सैंकड़ों जाताखुटी पंचायत के यूवकों की समस्याओं के बाबत आहुत बैठक में बात सुनकर हतप्रभ हो गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा बारी बारी से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त पंचायत के शिक्षित बेरोजगारों को धोका देना, पक्षपाती करना व भारी उपेक्षा का आरोप लगाया गया । बैठक का मुलवस्तु विषय जाताखुटी पंचायत के कर्माटाँड़ मैदान में *विधुत सब स्टेशन* की स्थापना की गई है परन्तु उक्त संचालित केन्द्र में पंचायत के एक भी शिक्षित बेरोजगारों को नहीं लिया गया है बल्कि विभाग के द्वारा दस्तावेज दस्तावेज का खेल खेला जा रहा है और दौड़ाने का काम किया जा रहा है तथा दुसरे पंचायत और प्रखण्ड के लोगों को राजनीति साजिश के तहत स्थापित बिजली सब स्टेशन में बहाली लिया गया है।
तदोपरांत *श्री रमेश टुडू* जिलाध्यक्ष झा0मु0मो0 के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज राज्य आन्दोलन के बाद अब यहाँ के यूवा अपने हक अधिकार के लिए जागृत हो रहें हैं इसका मुझे बेहद खुशी है और हमारे पूर्वजों का राज्य आन्दोलन में दिये गये शहादत हमारे काम आने लगी है, यूवाओं को हताश होने की जरूरत नहीं है, पंचायत बहाली में स्थानीय लोगों को अधिकार नहीं मिलना दुर्भावना से अभिप्रेरित परंतु राज्य के मुखिया माननीय *श्री हेमन्त सोरेन जी* ने अभी हमलोगों को बहुत अधिकार दे रखा है जिसका उपयोग कर हमलोग बिजली विभाग के पदाधिकारी से इस मुद्दे पर बात करेंगे वहीं हक हुकूक के लिए मैं जाताखुटी पंचायत के शिक्षित बेरोजगारों के साथ खड़ा हूँ, तथा सम्पूर्ण सहयोग के लिए तैयार हूँ, और आगे सब स्टेशन में रोजगार के लिए जो भी रणनीति के तहत आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी मैं उसका समर्थन करूंगा। ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त बैठक में उपस्थित पंचायत के स्थानीय मुखिया श्रीमती मनीषा सोरेन के द्वारा भी आरोप लगाया गया कि उपरोक्त के बाबत मुझे भी विभाग के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, और यहां के लोगों के द्वारा विभाग पर लगाए गए सारे आरोपों का मैं भी समर्थन करती हुँ ।बैठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरूनव सरकार, बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रतिलाल टुडू, जिला मिडिया एण्ड आईटी सेल के सुरेन्द्र चौहान, समिति सदस्य दिनेश हेम्ब्रम, पंचायत अध्यक्ष अमन हेम्ब्रम, हरिलाल हेम्ब्रम, बंसर हेम्ब्रम, विरालाल मुर्मू, छोटुलाल टुडू, बिनोद सिंह, शक्ति हेम्ब्रम, कृष्णा देव हेम्ब्रम, सोनू लाल हेम्ब्रम, उमेश्वर टुडू, अशोक हेम्ब्रम, विनय मुर्मू, अशोक मंडल, संजय रजवार, लखनलाल टुडू, विद्याधर मुर्मू, उपेन्द्र मराण्डी आदि उपस्थित रहें।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,