अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने देश वासियों को आस्था के महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी. साथ ही देश वासियों के कल्याण के लिए छठी माईया से आशीर्वाद मांगा. महापर्व के महाप्रसाद ठेकुआ का भी उन्होंने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि छठ का पर्व एक भारत-श्रेष्ठ का बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि बिहार और पूर्वांचल के लोग देश के जिस भी कोने में हैं, वहां इस महापर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों पहले गुजरात में छठ पूजा नहीं होती थी, लेकिन समय के साथ अब करीब पूरे गुजरात में छठ पूजा के रंग नजर आने लगे हैं. यह देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. उन्होंने कहा कि बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जा रहा है. इस पर्व को मनाने के लिए लाखों लोग अपने गांव-घर, अपने परिवार के बीच पहुंचे हैं, पीएम ने कहा- छठ मइया से मेरी प्रार्थना है कि वे सबकी समृद्धि, सबके कल्याण का आशीर्वाद दें.
आज के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने गुजरात राज्य पर बात की. उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों को सोलर पावर का लाभ मिल रहा है. लोग इससे काफी खुश है. पीएम ने सोलर पावर के लाभार्थियों से भी फोन के जरिए बात की. और सोलर पावर से मिल रहे लाभ की उन लोगों से जानकारी ली. बता दें, इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले महीने यानी 25 सितंबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि चंडीगढ़ एयपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा. आज के मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने सोलर पावर से लेकर सैटेलाइट उर्जा की बात पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने कहा कि इसरो ने नए-नए लॉन्च करके भारत को वैश्विक कमर्शियल बाजार में मजबूत खिलाड़ी के रूप में तैयार किया है. एक समय था जब भारत को क्रायोजैनिक टेक्नोलॉजी देने से मना कर दिया गया था मगर भारत ने इस पर खुद काम किया और आज अपनी तकनीक से ही सैटेलाइट लॉन्च कर रहा है.
बांग्लादेश के हिन्दुओं और मंदिरों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार तुरंत कदम उठाए हिन्दू जनजागृति समिति
बांग्लादेश के हिन्दुओं और मंदिरों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार तुरंत कदम उठाए !* – हिन्दू जनजागृति समिति