Posted by Dilip Pandey
इजराइल पर हमले के बाद से शुरू हुई जंग अभी तक थमी नहीं है। इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास का नामोनिशां मिटाने की बात कही है। वहीं, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमास गाजा का ‘ISIS’ है। इसे ईरान द्वारा पाला-पोसा गया है। गाजा का ‘ISIS’ हमारी सीमाओं पर मौजूद नहीं होगा। IDF हमास को बर्बाद कर देगा। हम अपने बच्चों के खून से सने हर आखिरी आदमी का शिकार करेंगे। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास के एक-एक सदस्य को ढूंढ निकालने की कसम खाई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गुरुवार को ब्रुसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की बैठक में अपने 31 समकक्षों को इस बारे में बताया। उन्होंने दावा किया कि इस्राइली रक्षा बल (IDF) हमास को तबाह कर देगा। हम बच्चों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेंगे। द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, गैलेंट ने नाटो की बैठक में हमास आतंकवादियों द्वारा बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों के खिलाफ किये गये जुल्मों-सितम के बारे में जानकारी दी। वहीं, हमलों का एक वीडियो भी दिखाया। उन्होंने कहा कि हमें बहुत नुकसान हुआ है। फिर भी कोई गलती न करें। ये साल 2023 है 1943 नहीं। उन्होंने सात अक्तूबर को हमास द्वारा इस्राइल पर हमले के विरोध में उनके समर्थन के विभिन्न देशों की सराहना की। वहीं, IDF (इस्राइल रक्षा बल) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने हमास द्वारा बंधक बनाये गये लोगों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सेना ने अब तक 97 बंधकों के परिवारों को जानकारी दी है। इन बंधकों को गाजा पट्टी में आतंकवादियों ने बंधक बना रखा था।
IDF के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा, इस्राइली सैनिकों ने ऐसे दृश्य देखे जो एक जॉम्बी फिल्म से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को मारा जा रहा है। यह विश्वास करना कठिन है कि हमास भी ऐसी बर्बरता से मासूमों की हत्या कर सकता है। IDF ने दावा किया कि गाजा पट्टी में हमास द्वारा महिलाओं और बच्चों को हथकड़ी लगाकर गोली मारी जा रही है। कॉनरिकस ने कहा, हमास के पास गाजा पट्टी में सुरंगों और बंकरों का एक नेटवर्क है, जिसे वे निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सुरंग नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जायेगा।
गौरतलब है कि बीते 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी में हमास ने इजराइल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। वहीं, इजराइल की सीमा में लगे फेंसिंग को तोड़ हथियारबंद लोग शहर में घुस गये। यहां हमास आतंकियों ने लोगों से खूनी बर्बरता की और महिलाओं और बच्चों को चुन-चुनकर मारा।