गया। नगर निगम में आयोजित सशक्त स्थाई समिति की बैठक की अध्यक्षता मेयर वीरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व संचालन डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने की। वहीं बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार सहित समिती के सदस्य सह पार्षद मनोज कुमार, उषा देवी, स्वर्णलता वर्मा, चुन्नू खां, अबरार अहमद, विनोद यादव, संतोष कुमार, के अलावा लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार, सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा,उप नोडल पदाधिकारी दिनकर प्रसाद, सहायक अभियंता विनोद प्रसाद, जेई सुबोध सिंह, जेई धर्मेंद्र कुमार सहित कई निगम के पदाधिकारी मौजूद थे।कोरोना के लेकर कई महीनों बाद नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में सबसे अधिक शहर के विकास पर जोर दिया गया है।
इसके लिए रोड-गली-नाली निर्माण के लिए 15 करोड़ रूपए खर्च योजना बनाये गए हैं। जिन वार्डों में कच्ची भाग है। उन वार्डो को 10 से 30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। स्टैंडिंग कमिटि की बैठक में निर्णय लिया गया है। डिप्टी मेयर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि रोड-गली-नली का निर्माण के लिए 10 से 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसका निर्णय आज बैठक में लिया गया है। प्रत्येक वार्ड को जरूरत अनुसार राशि दी जाएगी। संबंधित अभियंताओ को प्राकलन बनाने का निर्देश दे दिया गया है। अगले माह टेंडर में भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन वार्डों को चयनित नहीं किया गया। जहां कच्ची भाग नहीं है।
इसके आलवा मेयर-डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त ने शहर के प्रमुख बड़ी योजनाओं पर चर्चा के दौरान योजनाओ को समय पूरा न होने पर संबंधित संवेदक व पदाधिकारियों को जमकर बरसे। बड़ी योजनाओं को जुलाई महीने में पूरा कराने का निर्देश दिया। समय पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।कई बार बुडको को फटकार के बाद भी सुधार नहीं,जलापूर्ति संबंधित कार्यों में लापरवाही को देखते हुए मेयर-डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त ने बुडको के संबंधित पदाधिकारियों को कई बार निगम सभागार में फटकार लगाई गई है। लेकिन फटकार के बाद भी पदाधिकारियों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ रहा है। अपनी मर्जी के अनुसार जलापूर्ति संबंधित कार्य कर रहे हैं। जो बोधगया सड़क मार्ग माड़नपुर पर देखने को मिल रहा है। एक बार फिर डिप्टी मेयर ने बैठक के दौरान बुडको पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा महीनों से पाइप लाइन विस्तार के नाम पर सड़क काटकर छोड़ दिया गया है। अब कानूनी कार्यवाही हाईकोर्ट से की जाएगी। इसके जांच के लिए सीबीआई सहित एसआईटी से करने लिए पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि काम धरातल पर एक भी नहीं, योजना 400 करोड़ का। सिर्फ घोटाला हो रहा है। तय समय पर भी काम पूरा नहीं किया गया है। जीबी रोड केपी रोड में पाइप विस्तार तक नहीं हुआ हैलाइट एन्ड साउंड बनकर तैयार, जुलाई में होगा शुरू,गया नगर निगम ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर गया के ब्रह सरोवर के बीचों बीच लाइट एवं साउंड का निर्माण पूरा कर लिया है। शहरवासी जुलाई माह में अब इसका लुप्त उठा सकेंगे। बैठक के दौरान संवेदक ने बताया जुलाई में ट्रायल के बाद शुरू कर दिया जाएगा। वहीं जीबी रोड, केपी रोड कार्य प्रगति पर है। केपी रोड 15 दिनों के अंदर सड़क निर्माण करा दिया जाएगा।
वहीं डिप्टी मेयर ने बताया कि शहर को स्थायी प्रदूषण मुक्त के लिए जल्द ही नगर निगम की एंटी स्मोक गन मशीन लाया जाएगा। जिसका निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सालों भर नाला सफाई के लिए दो आधुनिक डीसेंटिंग मशीन व छोटे नालाओ के सफाई के लिए एक्सीवेटर मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया।
इस वर्ष आदर्श दीपावली मनाएं ! – सनातन संस्था
इस वर्ष आदर्श दीपावली मनाएं ! – सनातन संस्था