गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड की बहसा पिपरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के प्रचार के दौरान रविवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दरअसल, रविवार को बाइक रैली निकाली गई थी, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल थे. एक-एक कर सभी गांवों से होकर रैली गुजर रही थी. बाइक रैली में नारे भी लगाए जा रहे थे. बाइक रैली जब पहरी गांव पहुंची उस वक्त भी स्थिति सामान्य थी. पहरी गांव के पहाड़ पर मंदिर में पूजा करने जैसे ही सभी पहुंचे तो वहां दूसरे पक्ष से दर्जनों लोगों ने लाठी डंडा लेकर खदेड़ना शुरू कर दिया.बाइक रैली में शामिल लोग जब तक पूरा मामला समझ पाते कि पथराव भी होने लगा. कई लोग बाइक लेकर भागे तो वहीं कुछ लोग जान बचाने के लिए खेतों में दौड़ पड़े. वहीं, जो लोग पकड़े गए उसकी जमकर धुनाई कर दी गई. घटना की सूचना के बाद फतेहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल