डुमरी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी जी के नामांकन को लेकर जुट्टे एनडीए कार्यकर्ता
डुमरी विधानसभा में महागठबंधन को जड़ से खत्म करेगी एनडीए :- जलेश्वर, कृष्णा
भुनेश्वर कुमार महातो संवाददाता बोकारो/ उपरघाट :- डुमरी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी हुई तेज महागठबंधन जहां अपनी सत्ता बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं एनडीए सत्ता हासिल करने के लिए प्रयास में जुट्टे है बता दें कि उपरघाट मुंगोरंगामाटी,पोखरिया के पंचायत प्रभारिओ के साथ पार्टी के नियुक्ति पंचायत प्रभारियों के बीच समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो ने किया, जिसमें पंचायत के प्रभारियो को पार्टी के नियुक्ति की गई प्रभारिओ के द्वारा कई निर्देश दिया गया । साथ ही जीत की कई मुद्दे पर ,सभी प्रभारिओ ने बारी-बारी से अपने बात को रखे। पार्टी के नियुक्ति पंचायत प्रभारी सह आजसू के जिला सहसचिव सह सांसद प्रतिनिधि जलेश्वर महतो ने बताया कि एनडीए यह फूल बहुत से जीत रही है क्षेत्र में एनडीए को अपार समर्थन मिल रही है महागठबंधन को जड़ से उखाड़ फेकेंगे और जीत की नई इतिहास रचेंगे वही सांसद प्रतिनिधि कृष्णा जी ने क्षेत्र के लोगो से नामांकन मे शामिल होने को आग्रह भी किया है मौके पर उपस्थित प्रखंड उपाध्यक्ष जगरनाथ महतो, आजसू नेता महेंद्र महतो, भागीरथ महतो, भरथ महतो, मनोज मिस्त्री, दुलारचंद् महतो, मनोज महतो, भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष धंनजय महतो, रोहित महतो, महिला अध्यक्ष सदिया अंजुम व एनडीए के कई दिग्गज समर्थक उपस्थित थे।
झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन
झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन