टिकट नहीं मिलने से नाराज झामुमो नेता ने कहा : झामुमो अब लड़ने वालों के लिए नहीं रहा
झामुमो नेता अशोक मंडल को नहीं मिला टिकट. जेएलकेएम से लड़ेंगे चुनाव
धनबाद: निरसा-जामताड़ा रोड स्थित बारबेंदिया आवासीय कार्यालय में झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक मंडल ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि मैं पिछले 34 वर्ष से निरसा की राजनीति कर रहा हूं. मुझे काफी अनुभव है, परंतु निरसा की जनता ने हमें अब तक आशीर्वाद नहीं दिया. मैंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की उंगली पकड़कर राजनीति की, परंतु झामुमो को अब लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले नेता की जरूरत नहीं है, शायद इसीलिए मुझे टिकट नहीं दिया. हेमंत सोरेन का एकमात्र उद्देश्य अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी काे बचाना रह गया है. श्री मंडल ने कहा कि काफी सोच-विचार के बाद जेएलकेएम से चुनाव लड़ूंगा. जयराम महतो झारखंडी हित के लिए लड़ रहे हैं. कहा कि वह 29 अक्तूबर को नामांकन करेंगे.
विधायक-पूर्व विधायक को कोसा
इससे पूर्व श्री मंडल ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं वर्तमान विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पर जमकर बरसे. मौके पर राजू झा, बोदीलाल हासदा, दुलाल चक्रवर्ती, ठाकुर मांझी, सोमनाथ महतो, कामाख्या चौधरी, संजय पालित, यूएन पाठक, मुमताज शेख, प्रवीण मंडल आदि थे.