रोहित यादव के नामांकन में उमड़ा जन सैलाब, हजारों की हुजूम से अचंभित हुआ विपक्षी
भय, भुख, बेरोजगारी, अशिक्षा और भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूँ- रोहित यादव
धनबाद
बाघमारा: कांग्रेस से बागी बने रोहित यादव के नामांकन में हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम देखा गया. नामांकन के लिए निकले काफिले में सैकड़ों चारपहिया वाहन और हजारों मोटरसाइकिल में हजारों हजार कार्यकर्ता थे. रोहित यादव जिंदाबाद के नारों के साथ काफिला बाघमारा के मुख्य शहरों का भ्रमण करते हुए धनबाद समाहरणालय पहुँचे. रोहित यादव ने कहा कि यह चुनाव मैं बाघमारा में व्याप्त भय, भूख, बेरोजगारी, अशिक्षा और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं. जो वर्षों से चुनाव जीत कर यहाँ राज किया, उन्होंने बाघमारा को जंगल राज बना दिया. बाघमारा में गरीबों का जमीन और लुटा जा रहा है. बेरोजगारी से लोग पलायन कर रहे हैं. गांधी प्रखण्ड के नाम से मशहूर बाघमारा अब गोली, बम के धमाकों से मशहूर हो रहा है. इस जंगल राज को समाप्त करना है. बाघमारा की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है. पूछे जाने पर कहा कि मुख्य मुकाबला रोहित यादव और भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के बीच ही है. अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि जनता परिवारवाद करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बेकरार है.
बताते चले की कांग्रेस से बगावत करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रोहित यादव ने बाघमारा विधानसभा से नामांकन किया है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इनके नामांकन से चुनाव का समीकरण पूरा बदल गया है. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि नामांकन से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो रोहित यादव को मनाने उनके आवास तेतुलिया पहुंचे थे. लेकिन रोहित यादव से मुलाकात नहीं होने के कारण बात नहीं बनी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित यादव किसका गणित बिगड़ेंगे या फिर जनता रोहित यादव को ताज पहनाएगी.