चौपारण प्रखण्ड के चैथी पंचायत के ग्राम तेतरिया में पीसीसी पथ शिलान्यास कार्यक्रम में बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव को ग्रामीणों ने ढोल बजे के साथ किया स्वागत । ग्राम तेतरिया में मस्जिद से लेकर अलाउद्दीन के घर तक बनने वाले पीसीसी पथ का विधायक उमाशंकर अकेला ने शिलान्यास किया इससे पूर्व ग्रामीणों ने पूरे गांव की गलियों में विधायक अकेला का ढोल नगाड़ों के साथ के साथ पैदल घुमाते हुए स्वागत किया । विधायक ने कहा कि विकास की गति धीमी नहीं होने दूंगा कहा की हर गांव में सड़क बिजली पानी की व्यवस्था होगी यह हमारी प्रतिबद्धता भी हैं और फर्ज भी हैं विधायक अकेला ने कार्यक्रम के दौरान मिठाई का पैकेट का वितरण खुद अपने हाथों से ग्रामीणों के बीच किया कहा जनता जनार्दन ही भगवान हैं इनकी सेवा करना ही हमारी पहचान हैं । विधायक ने कहा कि जनवरी में कई मंत्रियों का आगमन क्षेत्र में होगा जिसमें कई भूमिहीनों को वन भूमि का पट्टा दिया जाएगा पीएम आवास भी वास्तविक लाभार्थियों को मिलेगी स्वागत करने वालों में जिला परिषद सदस्य किरण देवी,मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिंह पूर्व मुखिया गुलाबी यादव समाजसेवी रविंद्र यादव, बबलू खान, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।