गया में आज नगर प्रखंड सह निर्वाची पदाधिकारी बलवंत कुमार पाण्डेय के द्वारा आज नगर प्रखंड में सम्पन्न हुए चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष समपन्न होने के बाद आज प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को आज नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास पर प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र आज वितरण किया गया है प्रखंड के 125 से अधिक लोगों को वितरण किया गया है आज इस अवसर पर गया सदर अनुमण्डल पदाधिकारी इंद्देव कुमार,गया जिला डिआरडीए संतोष कुमार,सुनिल कुमार उपस्थित थे जिन्हें वितरण किया गया वह इस प्रकार से स्नेहा कुमारी,कुमारी पुनम आदी लोग है
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर