धनबाद:भारत शर्मा पिछले 40 वर्षों से कराटे क्षेत्र में सक्रिय हैं कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन(के आई ओ) भारत मे एक मात्र संघ है जो वर्ल्ड कराटे फेडरेशन जो कि अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन है उसके स्थाई सदस्य हैं। केआईओ के अध्यक्ष विजय तिवारी,महासचिव संजीव जांगरा, उपाध्यक्ष एम एल शास्त्री, महेश गौड़, जयप्रकाश, सचिव नगेन बोंगजंग , कल्पेश मकवाना , जसपाल सिंह कोषाध्यक्ष मटूम बंकिम सिंह तथा वर्ल्ड कराटे महासंघ के तकनीकी आयोग सदस्य, दक्षिण एशिया कराटे संघ के कार्यकारिणी सदस्य तथा कराटे इंडियाऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी सदस्य भरत शर्मा द्वारा प्रयासरत है की भारत के कराटे खिलाडियों को संगठन के सहयोग से तैयार कर एशियाई खेलों व विश्व प्रतियोगिता मे भाग लेकर पदक प्राप्त करे तथा देश का नाम रौशन करे
इस संगठन से भारतवर्ष के 33 कराटे संघ एवम 290 कराटे संगठन या क्लब जुड़े है तथा नितप्रतिदिन संगठन के नियमानुसार खिलाडियों को निखारने में प्रयासरत है इन संगठनो में
गोवा के पारंपरिक कराटे संघ,
कराटे-डो फेडरेशन, गुजरात
कराटे केरल एसोसिएशन,
बंगाल का कराटे-डो एसोसिएशन,
कराटे-डो एसोसिएशन ऑफ दिल्ली,
अरुणाचल प्रदेश एमेच्योर कराटे एसोसिएशन,
छत्तीसगढ़ कराटे-डो एसोसिएशन,
उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन,
खेल कराटे-अंडमान और निकोबार द्वीपों का संघ,
झारखंड के खेल कराटे संघ,
बिहार राज्य कराटे संघ,
पुडुचेरी का भारत कराटे संगठन,
खेल कराटे-दो संघ, आंध्र प्रदेश
तमिलनाडु स्पोर्ट्स कराटे-डो एसोसिएशन,
असम का एकीकृत कराटे संघ,
यूपी का कराटे एसोसिएशन,
डीएनएच स्पोर्ट्स एंड ऑल दमन एंड दीव कराटे-डो एसोसिएशन,
मणिपुर एमेच्योर कराटे-डो एसोसिएशन,
एमाचियोर कराटे-डो एसोसिएशन, ऑफ जम्मू एंड कश्मीर,
ऑल नागालैंड कराटे-डो एसोसिएशन,
पंजाब कराटे एसोसिएशन,
हिमाचल प्रदेश कराटे एसोसिएशन,
राजस्थान कराटे एसोसिएशन,
कराटे-डो एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र,
अखिला कर्नाटक स्पोर्ट्स,
एमपी स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन,
चंडीगढ़ कराटे एसोसिएशन,
तेलंगाना स्पोर्ट्स कराटे-डो एसोसिएशन,
उड़ीसा राज्य कराटे-डो एसोसिएशन,
सिक्किम स्टेट कराटे-डो एसोसिएशन,
हरियाणा,
लद्दाख,
मेघालय स्टेट कराटे-डो फेडरेशन,
त्रिपुरा
कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन केआईओ को कंपनी रजिस्ट्रार, कॉरपोरेट – मामलों के मंत्रालय, सरकार की धारा 8 के तहत एक गैर-लाभकारी कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया। भारत के और भारत में कराटे खेल के समग्र प्रचार और विकास के लिए स्थापित | केआईओ का समग्र उद्देश्य जिला, राज्य, राष्ट्रीय, स्कूल, विश्वविद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण सेमिनार, आत्मरक्षा शिविर, टूर्नामेंट आदि आयोजित करके भारत के युवाओं और बढ़ते बच्चों के बीच आत्मरक्षा की इस जबरदस्त मार्शल आर्ट “कराटे” को लोकप्रिय बनाना है। केआईओ 33 संबद्ध राज्य संघों और 290 से अधिक स्वीकृत कराटे शैलियों / क्लबों की ताकत के साथ राष्ट्रीय व्यापक संगठन है, जो विभिन्न शैलियों जैसे शोटोकन, शितो रयू, गोजू रयू, वाडो रयू, शोरिन रयू, बुडोकन आदि का प्रतिनिधित्व करता है। केआईओ भारत में कराटे स्पोर्ट का एकमात्र राष्ट्रीय संघ है जो आईओसी से मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल फेडरेशन, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से संबद्ध है। अधिकतरराष्ट्रीय चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध खिलाड़ी, डब्लूकेएफ और एकेएफ योग्य जज /रेफरी, कोच और मास्टर्स केआईओ से जुड़े हुए हैं। कराटे में भारत दुनिया के प्रमुख देशों में से एक है जहां लाखों लोग कराटे की कला सीख रहे हैं और अभ्यास कर रहे हैं। कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन का उद्देश्य एशियाई खेलों के पदक विजेता और एशियाई, विश्व चैंपियन खिलाड़ी तैयार करना है। हाल ही में केआईओ ने विश्व और एशियन प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को 16 लाख रुपए की सहायता प्रदान की। भारत के खिलाड़ियों का इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाना उनका उद्देश्य है।
Dhanbad:दो दिवसीय धनबाद जिला जूडो चैम्पियनशिप का शानदार उद्घघाटन
Dhanbad:दो दिवसीय धनबाद जिला जूडो चैम्पियनशिप का शानदार उद्घघाटन