जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का आईआईटी आईएसएम के लोवर ग्राउंड में आज संध्या समापन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन धनबाद जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद पहुंचाने एवं उन्हें खेल के दिशा में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
प्रतियोगिता में खेले गए फाइनल मैच में पुरुष वर्ग में निरसा की टीम ने कलियासोल को 2-1 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं महिला वर्ग के फाइनल मैच में बलियापुर की टीम ने तोपचांची टीम को 3-0 से हरा कर जीत हासिल की।
प्रतियोगिता के दौरान एगारकुंड बाघमारा के बीच हुए मैच में एगारकुंड ने 5-1 से, टुंडी कलियासोल के बीच हुए मैच में कलियासोल ने 3-0 से, धनबाद एगारकुंड के बीच हुए मैच में एगारकुंड ने 1-0 से, बलियापुर एवं निरसा के बीच हुए मैच में निरसा ने 3-0 से व गोविंदपुर एवं पूर्वी टुंडी के बीच हुए मैच में पूर्वी टुंडी ने 4-2 से जीत हासिल की।
समापन समारोह में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, डॉ प्रदीप कुमार, श्री अंशु कुमार पांडेय, जिला खेल पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, श्री घनश्याम दुबे तथा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,