*10 जनवरी को पहला मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल V अविष्कार, जबकि दूसरा मैच नालंदा V MPL*
*11 जनवरी को पहला मैच सूर्या रियलकॉन V टाटा, जबकि दूसरा मैच नमन ओफ़्सेट V 99 ग्रुप*
धनबाद : धनबाद प्रेस क्लब का मीडिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 जनवरी से 13 जनवरी तक होने जा रही है। जिसमे आठ टीमें भाग लेंगे। जिसमे प्रेस क्लब धनबाद के 264 सदस्य भाग लिए। इस रोचक धनबाद प्रेस क्लब क्रिकेट प्रतियोगता में आठ टीम का स्पॉन्सर 1.टाटा स्टील मीडिया11, 2. डीपीएस मीडिया11 ,3. 99 मीडिया11,4. एमपीएल मीडिया11,5.अविष्कार मीडिया11,6. नालंदा मीडिया11,7.सूर्या रियलकॉन मीडिया11, 8.नमन ऑफ़सेट मीडिया11 टीम भाग ले रही है। सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेडियम में जर्सी की लॉन्चिंग की गई है। नॉक आउट टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया। कौन टीम किस टीम के साथ किस दिन खेलेगी इसकी घोषणा कर दी गई है।धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी नॉक आउट टूर्नामेंट क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है इस क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद प्रेस क्लब के सदस्य ही भाग ले रहे है सभी टीमों के नाम की घोषणा कर दी गई है और खिलाड़ियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है। जर्सी की लॉन्चिंग भी कर दिया गया है और टूर्नामेंट का भी टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
10 जनवरी को पहला मैच सुबह 8:30 बजे से दिल्ली पब्लिक स्कूल वर्सेस अविष्कार डायग्नोस्टिक के साथ शुरुआत की जाएगी जो काफी रोमांचक मैच होगी। वहीं दूसरी दोपहर 1:00 से मैच एमपीएल वर्सेस नालंदा प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स के साथ होगी। दूसरे दिन 11 जनवरी सुबह 8:00 बजे से पहला मैच सूर्या रियलकंन वर्सेस टाटा स्टील जबकि दूसरा मैच दोपहर 1:00 बजे से नमन ऑफसेट वर्सेस 99 ग्रुप के साथ खेला जाएगा तथा सेमीफाइनल मैच 12 जनवरी को एवं फाइनल मैच 13 जनवरी को होगा।।धनबाद रेलवे स्टेडियम में मीडिया कप टी 20 -20 नॉकआउट टूर्नामेंट 2023 का आगाज हो गया है रेलवे स्टेडियम पूरी तरह से तैयार की जा चुकी है।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,