तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता तीन समुहों क्रमशः A, B & C में विभाजित 12 मंडली पद्धतिबद्ध खेल का समापन खेल का अद्भुत व अद्वितीय

धनबाद ओम स्पोर्टिंग क्लब मोहलीडीह के द्वारा धनबाद जिला टुण्डी विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी टुण्डी प्रखण्ड अन्तर्गत मोहलीडीह पंचायत फुटबॉल ग्राउण्ड में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता तीन समुहों क्रमशः A, B & C में विभाजित 12 मंडली पद्धतिबद्ध खेल का समापन खेल का अद्भुत व अद्वितीय प्रतिस्पर्धा प्रदर्शन के साथ हुआ, उपरोक्त आज के फाईनल मुख्य प्रतिस्पर्धा खेल में जानू ग्रुप बनाम जोबर्धा खेल मंडली के बीच बहुत ही रोमांचक व खिलाड़ियों की खेल के प्रति संवेदनशीलता के साथ हुआ जिसे देख उपस्थित दर्शकों ने खूब आनंद उठाया व अपनी प्रसन्नता खिलाड़ियों के प्रति व्यक्त की, वहीं आज के समापन खेल में ओम स्पोर्टिंग क्लब मोहलीडीह के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में *रमेश टुडू जिला अध्यक्ष झा0मु0मो0* व विशिष्ट अतिथि में अरूनव सरकार जिला प्रवक्ता, विशिष्ट अतिथि श्री रतिलाल टुडू बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष, अख्तर अंसारी गोविंदपुर प्रखण्ड अध्यक्ष, संदीप बेसरा जिला परिषद सदस्य, आलमगीर अशरफ जिला अल्पसंख्यक सह सचिव, संदीप हांसदा, सुरेन्द्र चौहान, बद्री विशाल हजारी, अमीन हेंब्रम,मंटू मुर्मू, बलदेव मुर्मू,अजीत मुर्मू , पानू अंसारी, सज्जाद अंसारी, नसिम अंसारी, कृष्णा चौहान आदि उपस्थित रहे।
खेल प्रतिस्पर्धा में प्रथम विजेता व द्वितीय विजेता मंडली को माननीय जिला अध्यक्ष के द्वारा प्रस्तावित ईनाम के साथ प्रत्येक खिलाड़ियों को खेल टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया तथा अपने सम्बोधन में सभी खिलाड़ियों को आगे जिला स्तर और राज्य स्तर के साथ साथ देश विदेश स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया व नशा धुम्रपान से दूर रहने की बात कही व सबसे ज्यादा मोबाईल फोन का उपयोग केवल और केवल शैक्षणिक कार्यों तक समित रखने का अनुरोध किया।

Related posts