धनबाद:झरिया के पांच खिलाड़ियों ने जूडो स्टेट चैंपियनशिप में बनाया अपना दबदबा



झरिया मार्शल आर्ट क्लब के बच्चों ने राज्य जूडो सब जूनियर एवं केडेट चैंपियनशिप में पदक हासिल कर झरिया का मान बढ़ाया | क्लब के प्रशिक्षक अमित साव ने यह बताया कि झरिया से कुल 5 खिलाड़ियों ने स्टेट जूडो चैंपियनशिप में भाग लिया था जिसमें पांचों के पांचों ने पदक पर अपना कब्जा जमाया | इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 300 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया था जिसमें झरिया के सब जूनियर वर्ग में “देव कुमार वर्मा को कांस्य पदक, सौरभ कुमार साव को कांस्य पदक, अभय कुमार को कांस्य पदक, वही केडेट के हैवीवेट में सोनल कुमारी को रजत पदक एवं राजकुमार (109) केजी वर्ग में भी रजत पदक हासिल हुए | इस अवसर पर धनबाद जिला के एसएसपी श्रीमान संजीव कुमार , डीएसपी श्रीमान अमर कुमार पांडे जी एवं धनबाद जिला के पूर्व मेयर श्रीमान चंद्रशेखर अग्रवाल जी ने श्री साव के सभी खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किए साथ में एसएसपी महोदय जी ने अपने वक्तव्य में यह भी कहे कि समय के अनुसार अब खेल आगे की ओर बढ़ रहा है और मैं यहां सभी बच्चों से यह भी कहना चाहूंगा कि ऐसे ही सभी खेल में आगे बढ़ते रहें और खेलों की दुनिया में भी अपना भविष्य उज्जवल करें | इस उपलब्धि में जूडो संघ के महासचिव पप्पू कुमार सिंह जी अमित साव जी को शुभकामनाएं दिए | साथ ही साथ पेफी झारखंड के महासचिव आलोक चौधरी, मार्शल आर्ट के वरिष्ठ प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह एवं वुशू संघ धनबाद जिला के महासचिव शशिकांत पांडे जी ने भी अमित साव जी को बहुत-बहुत बधाइयां दिए और साथ में यह भी कहा कि आपकी मेहनत बच्चों के प्रति लगातार देखी जा रही है जिससे झरिया धनबाद शहर का नाम पूरे राज्य और एवं राष्ट्र में रोशन हो रहा है ऐसे ही खेल की दुनिया में आप और आपके बच्चे आगे बढ़ते रहें।

धनबाद से विवेक की रिर्पोट

Related posts