नेशनल स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा दिनांक 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर 2021 तक आगरा उ०प्र० में आयोजित ओपेन नेशनल चैंपियनशिप 2021-22 में अपने प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक लाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है।प्रदेश के अयोध्या मण्डल से प्रीती मिश्रा आत्मजा श्री लाल बहादुर मिश्र (बैडमिंटन ओपेन वर्ग) स्वर्ण पदक, जय किशन सिंह(100 मी०दौड़ ओपेन वर्ग) स्वर्ण पदक, अमर यादव आत्मज श्री सालिकराम यादव(200 मी दौड़) स्वर्ण पदक, राहुल निषाद आत्मज श्री तिलकराम ( 200 मी० दौड़ अंडर-17) स्वर्ण पदक, अजाज खान आत्मज मो० रियाज (100 मी० दौड़ अंडर-17) स्वर्ण पदक , अर्पित तिवारी आत्मज श्री शिवकरन तिवारी (100 मी०दौड़ अंडर-14) स्वर्ण पदक व निखिल तिवारी आत्मज श्री बब्बन तिवारी (200 मी० दौड़) स्वर्ण पदक आदि समेत कई खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक जीतकर अपने माता पिता व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उत्तर प्रदेश के कोच व सचिव आदर्श प्रताप सिंह जी ने वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश के कुल 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमे से 7 खिलाड़ियों ने प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक लाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है इसी के साथ सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई व शुभकामना देते हुए बताया कि खिलाड़ियों का मनोबल व उनको आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जाता है।
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना