आज 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पूरे भारत देश में मनायी गयी। सूत्रों व गुरूओं का दावा है कि बिना गुरु के मानस अधूरा है। कयोंकि गुरु ही भवसागर से पार कराता है। ओर कहते है कि *गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो माहेश्वरय गुरु साक्षात पर् ब्रहम तस्में श्री गुरुवें नमः* गुरु ने ही भगवान से मिलने व भक्ति करने का रास्ता दिखाया है मगर गुरु सच्चा होना चाहिए ओर कहा है कि *पानी पीवे छान कें गुरु बनावे जान के इसलिए आमजन गुरु बनाते हैं। उसी को मनाने के लिए एक दिवस बताया गया है जो कि आज 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के रुप में मनाया जाता है इस दिन सभी गुरु भक्त अपने अपने गुरूओं को हर प्रकार से मनाते है। उसी क्रम में आज उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना सिकन्दराबाद क्षेत्र के रामबाडा़ में स्थापित गुरुद्वारे में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े धूमधाम व विधीविधान से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी भक्तगणों ने गुरु की महिमा गायी व गुरु की आरती वंदना की इसके बाद सभी शिष्यों / गुरु भक्तों ने अपने-अपने गुरूओं को प्रसाद का भोग लगाया ओर साधू महात्मा लोगों को भोजन करा कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर ।
आजाद दुनिया न्यूज
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना