Posted by Dilip pandey
लगभग 2 माह पूर्व सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी ने किसानों को निशुलंक बिजली देने की घोषणा की थी। जो आजतक लागू नही की गयी है। उसी घौषणा को लेकर आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के औद्योगिक क्षेंत्र के 2 न0 बिजलीघर पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्र अध्यक्ष ठाकुर धर्मैद्र सिंह के नेतृत्व मे निशुलंक बिजली देने को लेकर एक महापंचायत की गयी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्र अध्यक्ष ठाकुर धर्मैद्र सिंह ने बताया की मार्च माह में सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी ने किसानों को निशुलंक बिजली देने का वादा व घोषणा की थी जो की आज लागू नही की गयी है ओर विद्युत विभाग किसानों को लगातार बिजली के बिल भेज रहा है ओर बिजली विभाग के अधिकारीयों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बताया की जूनियर इंजीनियरों ने संविदाकर्मीयो के अलावा कुछ प्राईवेट लड़के रखे हुए हैं। जो की किसी भी समय दीवार फांदकर वीडियो ग्राफी करते हैं। ओर झूठे केस में फंसाकर एसीसमेंट बनाने की धमकी देकर 10 से 15 हजार तक की अवैध वसूली करते है। इस बात को लेकर आज हम लोगों ने यह पचायंत की है ओर बताया की इसी बाबत हम लोगों ने एक ज्ञापन सूबे के मुखिया जी के नाम का कुछ माह पहले भी दिया जिस पर आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई है इसी बात से नाराज़ होकर हम लोगों ने यह धरना प्रदर्शन किया है और खुली चेतावनी देते हुए कहा की अगर हमारी यह मांग जल्द पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना