उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में 1008 दिगंबर जैन मंदिर में सकल जैन समाज ने अनंत चतुर्दशी महोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से बैंड बाजे सहित मनाया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह श्री जी का न्वहन व शांतिधारा तथा उसके पश्चात समोशरण विधान व शान्तिनाथ विधान का कार्यक्रम किया गया। इस विधान के बाद चौबीसों तीर्थंकर भगवान के पंचकल्याणक की पूजा की गई। तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे से जल यात्रा का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से बैंड बाजे सहित श्री दिगंबर जैन मंदिर जी से चलकर हनुमान चौक बड़ा बाजार से होता हुआ सेठो वाली गली में कुँए के पास से जल लेकर वापसी इसी रास्ते से दिगम्बर जैन मंदिर जी में श्री जी के अभिषेक के साथ समापन हुआ।
इस कार्यक्रम में कमल कुमार जैन प्रधान, मनोज जैन मानव सचिव, कमल कुमार जैन उपाध्यक्ष, पवन कुमार जैन कोषाध्यक्ष, बंटी जैन, टीटू जैन, मंटू जैन, नितिन जैन, राजीव जैन,गोलू जैन, सोनू जैन,संदीप जैन,प्रमोद जैन,आदिश्वर प्रसाद जैन, विजेंद्र जैन, सुधीर जैन,नेमचंद जैन, चुनमुन जैन,नरेश जैन,पवन जैन,सोनू जैन,निशु जैन मोहित जैन,प्रदीप जैन,सचिन जैन आदि जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क*