बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के मुहल्ला कायस्थबाडा़ रामबाडा़ में कल अचानक भरभरा कर खंबे गिरने से 12 घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप्प
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बता दे की आजकल बिजली विभाग द्वारा सींमेट के खंबे लगाये जा रहे हैं जो की लोहे के खंबों के मुकाबले इनकी आधी ताकत होती है ओर ये सीमेंट के खंबे अक्सर कहीं ना कहीं गिरने की खबर मिलती रहती है।
उसी क्रम में कल 4 नवम्बर 24 को उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मुहल्ला कायस्थबाडा़ रामबाडा़ पानी की टंकी के पीछे चंदन नगर आवासीय कोलोनी में अचानक एक सींमेट खंबा में दरार आने के कारण भरभरा गिर गया ओर इसके झौक से दुसरा खंबा भी चटक कर गिर गया बिजली ठीक करने गये संविदा बिजली कर्मचारी राजेश लाईन मैन को भी काफी गुम चोट आयी है इसी कारण कल शाम लगभग 3 बजे से लाईट गुल हुई देर रात लगभग 3 बजे के बाद चालू हो सकी क्योंकि इस हाई टेंशन यानी 11 हजार की लाईन का विरोध कोलोनी निवासीयों ने जमकर किया ओर 11 हजार की लाईन को हटवाने की मांग पर अड़ गये इस विरोध की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी ओर जैसे-तैसे समझा बुझा कर खंबा लगवाकर लाईन आपूर्ति करायी इस प्रकार कल 12 लाईट गुल रही।
उसी प्रकार आज भी लगभग 3 बजे से लाईट गुल हो गयी जब मौके पर जाकर देखा तो उसी कोलोनी में फिर से एक नया खंबा लगाया गया ओर एक ओर लगाना बाकी है जो काफी टेढ़ा हो चुका है। जिसको कल 6 नवम्बर 24 को लगाने की बात बिजली कर्मचारी कह रहे हैं। इसलिए कल भी बिजली आपूर्ति ठप्प रहने की संभावना है।
कोलोनी निवासीयों ने बताया की यह खंबे अचानक एक के बाद एक भरभरा कर गिर गये यह हादसा जब हुआ जब बिजली कर्मचारी कार्य कर रहे थे इस हादसे को देखकर कोलोनी निवासीयों में भगदड़ मच गयी। अभी फिलहाल में लाईन ठीक करने का कार्य चल रहा है लगभग 7 बजे तक लाईट आपूर्ति होने की संभावना है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-05/11/2024
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के डी0डी कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज की सेवानिवृत्ति शिक्षिका स्वदेश शर्मा के निधन के पश्चात परिजनों ने भारत विकास परिषद् के नेतृत्व में जिम्स मैडिकल कोलिज में कराया देहदान
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के डी0डी कबाड़ी बालिका इंटर कोलिज की सेवानिवृत्ति शिक्षिका स्वदेश शर्मा के निधन के पश्चात परिजनों ने भारत विकास परिषद् के नेतृत्व में जिम्स मैडिकल कोलिज में कराया देहदान