जिला बुलन्दशहर की तहसील सिकन्दराबाद में पुलिस विभाग में तैनात होमगार्ड सुभाष की अचानक मौत हो गयी। मृतक सुभाष के परिजनों ने बताया कि हमारा बडा़ भाई सुभाष होमगार्ड में सिकन्दराबाद में तैनात था आज दोपहर में अचानक तबीयत बिगड़ गयी तभी सुभाष को नवीन हास्पिटल सिकन्दराबाद में ले जाया गया ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।ओर बताया कि मृतक सुभाष की 3 पुत्रीओं की शादी 14 नवम्बर की होनी थी
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज