सरकार का कहना है कि कोरोना अभी गया नहीं लापरवाही बिल्कुल नहीं , दो गज दूरी मास्क हे जरुरी। मगर इस का पालन कितना सरकारी विभाग कर है वो देखिए जब स्वास्थ विभाग के सिपाही ही यह लापरवाही करेंगे ओर बिना मास्क के वैक्सीन लगायेगें तो आमजन कयों लगायेंगा। ऐसा ही एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मुहल्ला कायस्थबाडा़ के बड़े फाटक में देखने को मिला। बड़े फाटक में वैक्सीननेशन का कार्य किया जा रहा है ओर स्वास्थकर्मी महिला बिना मास्क लगाये दनादन वैक्सीननेशन करती नजर आयी। यह दृश्य देख हमारे संवाददाता ने डियूटी पर तैनात महिलाकर्मी से मास्क ना लगाने का कारण जानना चाहा तो वह महिलाकर्मी सकपकाते हुए बोली में लगाने ही वाली थी इतने में आप आ गये जबकि हमारे संवाददाता के पहुँचने से पहले तक 14 लोगों को वैक्सीन लगायी जानी उस महिलाकर्मी ने बतायी थी।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-01/12/2021
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना